बैंक ऑफ बड़ौदा Loan 50 हजार 2 मिनट में bank of baroda personal loan 2024

4.2/5 - (4 votes)

Bank of Baroda personal loan in hindi बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। चाहे वह आपकी शिक्षा हो, व्यापार की शुरुआत या किसी आवश्यक खर्च के लिए, यह लोन आपको मदद कर सकता है। आसान दस्तावेज़ीकरण, सुलभ प्रक्रिया और सुविधाजनक ब्याज दरों के साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा ने आपके लिए वित्तीय सहायता को सरल बना दिया है। इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके फायदों का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। उन बातों का भी जिक्र किया गया है जिससे आप लोन रिजेक्ट न हो .

लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन संस्था का नाम बैंक ऑफ़ बड़ौदा
ब्याज दर 9.35% सालाना शुरू
लोन राशी अधिकतम कम से 10 हजार – 20 लाख
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी का 2 %+Gst

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन अधिकतम 20 लाख तक का ले सकते हैं बहुत ही आसान प्रोसेस है bob से लोन प्राप्त करना अन्य बैंकों के मुकाबले बहुत ही कम समय में पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है |

Bank of Baroda personal loan Kaise le

जरुर पढ़े :गरीबों के लिए लोन योजना 2024 

Table of Contents

आवश्यक जानकारी

(भारत का) बैंक ऑफ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के बाद यह  तीसरा सबसे बड़ा बैंक है | इस बैंक की स्थापना सन 20 जुलाई 1908 ईस्वी में  वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई थी | इस बैंक के संस्थापक सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय है | और इस बैंक का मुख्यालय वर्तमान समय में गुजरात की  बड़ोदरा में है जिसे पहले बड़ौदा नाम से जाना जाता था |

जरुर पढ़े :-पीएम विश्वकर्मा लोन योजना से Loan कैसे मिलेगा?

बैंक ऑफ बड़ौदा से किन कामों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं?

  • पर्सनल कामों के लिए
  • पैसे की बहुत इमरजेंसी हो
  • शादी में खर्च करने के लिए
  • भाई बहन की शादी में खर्च करने के लिए
  • एजुकेशन या ट्यूशन फीस देने के लिए
  • प्लॉट या घर खरीदने के लिए
  • घर का पेंट या मरम्मत कार्य करवाने के लिए
  • कहीं घूमने जाने के लिए
  • और भी जितनी पर्सनल कामों की जरूरत वाली चीजें हैं जो 10 लाख के बजट के अंदर आती हो उसके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

Bank of Baroda Se Loan Lene Ka Process

Bank of Baroda लोन प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं, क्योंकि इस स्टेप के माध्यम से आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आप काफी आसानी से समझ सकते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे मिलेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के प्रोसेस के बारे में बताने से पहले हम आपको यह भी बता देगी यदि बैंक ऑफ बड़ौदा में आपका अकाउंट है तो आप काफी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और यदि बैंक ऑफ बड़ौदा में आपका अकाउंट नहीं है, तब भी आपको लोन काफी आसानी से मिल जाएगा

और हमने इस लेख में बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने का जो प्रोसेस बताया हुआ है, इस प्रोसेस के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट होल्डर और जो बैंक आफ बडौदा का अकाउंट होल्डर नहीं है दोनों व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए बताते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे लें?

#1. BOB Official Website पर जाएं

Bank of Baroda के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आप इसके Official Website पर जाए। इसके लिए आप Chrome Browser Open करके bankofbaroda.in  लिखकर सर्च करें।

#2. Baroda Personal Loan पर जाएं

Bank Of Baroda के ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आप Baroda Personal Loan पर चले जाएं यदि आप चाहें, तो इस लिंक https://dil2.bankofbaroda.co.in/pl/ के माध्यम से Personal Loan वाले पेज पर जा सकते हैं।

इसके बाद इसमें आपको एक Laon से संबंधित कुछ जानकारी दी गई होगी, तो आप उस जानकारी को अच्छे से पढ़कर Scroll करें, इसके बाद आपको सबसे नीचे Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

#3. Mobile Number दर्ज़ करें

Proceed पर क्लिक करने के पश्चात आपको नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको सबसे पहले Mobile Number दर्द करना है, Mobile Number सर्च करने के पश्चात आपको एक OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को Enter OTP के ऑप्शन में दर्ज करके Submit OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#4. Basic Detail दर्ज़ करें

OTP Submit करने के पश्चात Basic Detail का पेज ओपन होगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि Account Holder of BOB? तो अगर आप Bank Of Baroda के Account Holder है, तो Yes या No पर क्लिक करें।

अगर आप Yes Select करते हैं, तो आपको एक Select Value का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप जिस ID के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें इसके बाद आपको उस आईडी का नंबर दर्ज करना है। इसके बाद आपके Bank से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, उसे दर्ज करके Submit OTP पर क्लिक करें।

इसके अतिरिक्त यदि आप No Select करते हैं, तो Select Value में Aadhar Card Automatic Select हो जाएगा, इसके बाद आपको अपना Aadhar Card का Number दर्ज करना है, फिर आपके Aadhar Card से जुड़े Mobile Number पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके Submit OTP पर क्लिक करें।

#5. Select Loan Amount & Tenure

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Loan Amount Select करना है या फिर आप चाहे, तो आप जितने अमाउंट का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उसे दर्ज भी कर सकते हैं, इसके बाद आपको Tenure, Loan Purpose और दिए हुए बॉक्स में Tick Mark करके Proceed के Option पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने Loan Application Form Open हो जाएगा, जिसे आप 5 स्टेप में क्लियर करके बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए बताते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन प्राप्त करने के 5 तरीके कौन कौन सा है?

STEP 1- Input Your Details

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन अप्लाई करने के स्टेप में सबसे पहले आपको अपने बारे में जानकारी देना रहेगा, तो इसमें आपको सबसे पहले Basic Detail, Permanent Address, Present Residence Address, Prefered Branch के बारे में जानकारी देनी है।

वैसे, आधार कार्ड के नंबर से आपकी ज्यादातर डिटेल ऑटोमेटिक फील हो जाएगा। इसके अधिकतम आपको यह भी बता दे की यदि बैंक ऑफ बड़ौदा में आपका अकाउंट रहेगा, तो आपको यह सभी डिटेल भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,

तो इन सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज कर लेने के पश्चात आप को सबसे नीचे Proceed का ऑप्शन दिखाई, तो आप उस पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।

STEP 2 – Employment Details दर्ज़ करें

फर्स्ट स्टेप क्लियर कर लेने के पश्चात आपको दूसरे स्टेट में अपने काम के बारे में जानकारी देना है अर्थात आप किस प्रकार का काम करते हैं और आपका काम का लोकेशन क्या है? उसका एड्रेस डाल दे, इसके बाद आपको कुछ बॉक्स मिलेगा, उस में Tick Mark करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

STEP 3 – Congratulation का मैसेज प्राप्त करें

Employment के बारे में जानकारी देने के पश्चात, अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाएंगे, तो Congratulation का मैसेज प्राप्त होगा और साथ में आपको एक Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

STEP 4 – Bank Statement

इस Step में आपको Bank Statement के बारे मे जानकारी देना है, जिसमें आप तो सबसे पहले बैंक का नाम और फिर एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ेगा, तो उसे आप अपलोड करके Password बना ले और फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने एक term and condition का पेज ओपन हो जाएगा तो आप उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए हुए बॉक्स में Tick Mark करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP 5 – Money In Account

ऊपर के सभी प्रक्रिया समाप्त करने के पश्चात आपके बैंक अकाउंट में वह लोन अमाउंट प्राप्त हो जाएगा, जिस Loan Amount आपने अप्लाई किया था। इसमें आपको Thank You का मैसेज प्राप्त होगा और साथ में आपके अकाउंट में दिए हुए लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी, तो इस प्रकार से आप बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

जरुर पढ़े :-नया तरीका बंधन बैंक से लोन कैसे लें

Note :- सट्टेबाजी वाले कामों को छोड़कर बाकी पर्सनल चीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है  |

BoB पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • अधिकतम राशि 10 लाख तक मिल सकता है |
  • भुगतान अवधि की सीमा अधिक मिल जाएगी |
  • किसी निश्चित क्रेडिट सीमा की आवश्यकता नहीं है |
  • क्रेडिट कार्ड पर लाभ मिलेगा |
  • लोन का फास्ट अप्रूवल |
  • कम दस्तावेजों की जरूरत |
  • पेंशनर के लिए ब्याज दर न्यूनतम होगा |
  • कोविड-19 पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध |

जरुर पढ़े :-श्रमिक कार्ड से ₹50 हजार का लोन

लोन के लिए योग्यता/पात्रता

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है जिसको अगर आप इस समय पूरा कर रहे हैं तो आप को लोन मिल सकता है  |

  1. अब भारत के नागरिक होने चाहिए
  2. आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
  3. अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए

लोन पर ब्याज दर 2024

सबसे महत्वपूर्ण होता है ब्याज दर तो आपको बता दें, कि बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं |  तो पर्सनल लोन पर लगने वाला ब्याज दर न्यूनतम 9.35% से लेकर अधिकतम 15.60% सालाना तक जाता है |

कौन कौन लोग लोन के पात्र हैं ?

  • अगर आप केंद्र सरकार राज्य सरकार या बैंक कर्मचारी पब्लिक लिमिटेड कंपनी चाहे एमएनसी कंपनी या शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत आप कर्मचारी हैं |
  • न्यूनतम पिछले 1 वर्षों तक आपको कार्यरत होने चाहिए |
  • बीमा एजेंट के लिए न्यूनतम 2 सालों से व्यवसाय कर रहे हो
  • सेल्फ डिपेंडेंट पेशेवर न्यूनतम 1 वर्षों से अस्थाई व्यवसाय करने वाले योग्य हैं |

जरुर पढ़े :-तत्काल ₹10000 का लोन आधार+पैन कार्ड

Note :- स्टाफ सदस्य पर्सनल लोन के लिए योग्य नहीं है |
Note :- अगर आप बैंक से लोन लेने जाते हैं | और आप सेल्फ डिपेंडेंट व्यक्ति हैं | तो बैंक यह भी देखता है, कि जिस व्यक्ति को लोन दिया जा रहा है वह व्यक्ति लोन चुकाने के काबिल है  कि नहीं | अगर बैंक को लगता है कि आप लोन चुका सकते हैं | तो फिर आपको लोन बैंक बहुत जल्दी अप्रूव कर देता है |

इस नियम को हर एक बैंक लागू करते हैं | चाहे बिजनेस लोन हो एजुकेशन लोन हो यह होम लोन हो |

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन राशि कितनी मिलेगी

  • बैंक बड़ौदा से पर्सनल लोन लेना है | तो इसमें दो अलग-अलग कैटेगरी बनाया गया है | आइए पूरा डिटेल्स के साथ समझते हैं |
  • पर्सनल लोन की राशि आपको कितनी मिल सकती है यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप शहर से हैं या गांव से हैं या मेट्रो पॉलिटन सिटी से हैं |
  • आप मेट्रोपॉलिटन सिटी या शहरों के निवासी हैं तो आपको पर्सनल लोन 1लाख से लेकर के 10 लाख की राशि आप पाने के योग्य हैं |
  • वहीं अगर आप छोटे शहरों या ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं तो तब आपको लोन की राशि 50 हजार से लेकर 5 लाख तक मिल सकती है |
  • और यह  लोन राशि आपके क्रेडिट स्कोर और और कई मापदंडों पर भी निर्भर करेगा जो यह डिसाइड करेगा कि आपको कितनी लोन राशि अप्रूव हो सकती है |

भुगतान अवधि

बता दी कि बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेते हैं | तो उसकी भुगतान अवधि अधिकतम 5 के लिए दी जाएगी |

सिबिल स्कोर

बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में सिविल एसकोर को महत्व दिया जाता है लेकिन अब संस्कारी बैंकों से भी लोन लेते हैं तो अगर आपका सिविल स्कोर 700 या इससे ऊपर है | तो आपको लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है |

Tips :- एक बात आप जान लीजिए कि सामान्यता  सिविल स्कोर को मेंटेन रखने का एक ही तरीका है | जब भी आप लोन ले | तो उसका भुगतान समय सीमा के अंदर कर दे | जिससे आपका क्रेडिट स्कोर और सिविल इसको मेंटेन रहता है |

और इन फ्यूचर आप जब भी लोन लेने के लिए जाएंगे तो लोन आसानी से मिल जाता है |

पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

दोस्तों सबसे दिक्कत आती है दस्तावेजों में | लेकिन आज के डिजिटल समय में बैंकों ने न्यूनतम दस्तावेज करके ग्राहकों को रियायत दे दी है | नीचे लिस्ट दिया गया है, डाक्यूमेंट्स का | अगर आप पहले से अपने दस्तावेजों को अरेंज कर लेते हैं तो लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हैं |

  • 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ भरा हुआ लोन एप्लीकेशन फॉर्म।
  •  इसके साथ ही फॉर्म 135 को भी सबमिट कराना होगा जिसमें देनदारियों और संपत्ति का ब्यौरा हो
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपडेट की हुई पासबुक
  • पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,
  • आपकी कंपनी द्वारा जारी एंप्लॉयी आईडी, प्रैक्टिस सर्टिफिकेट और CFAI, ICAI, ICWA  जैसे प्रासंगिक पेशेवर निकायों द्वारा जारी पहचान दस्तावेज।
  • नौकरीपेशा आवेदकों के लिए:बैंक ऑफ बड़ौदा के पिछले 6 महीनों के अकाउंट स्टेटमेंट/पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
  • गैर– नौकरीपेशा आवेदकों के लिए:पिछले 1 साल के इनकम टैक्स रिटर्न
  • पिछले 1 साल के प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, बैलेंस शीट
  • iनकम टैक्स चालान/क्लीयरेंस सर्टिफिकेट/आईटी असेसमेंट/टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए)/फॉर्म 26 एएस
  • व्यावसायिक प्रमाण: रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गुमास्ता लाइसेंस, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन, आदि।

प्रोसेसिंग शुल्क

प्रोसेसिंग चार्ज न्यूनतम आपके लोन राशि का 1000 से लेकर अधिकतम 10000 तक लग सकता है .मतलब आप के जितने लोन राशि है उस पर 2% परसेंट प्रोसेसिंग चार्ज कटेगा |

लोन के लिए आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो दो तरीके हैं –

ऑफिसियल वेबसाइट के लिए क्लीक करें

ऑनलाइन अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • पर्सनल लोन अप्लाई पर क्लिक करें |
  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट के साथ रजिस्ट्रेशन करें |
  • सभी इंफॉर्मेशन फील करने के बाद सबमिट करें |
  • इसके बाद बैंक का अधिकारी आपसे कांटेक्ट करेंगे |
  • पुरी प्रोसेस आपको बताई जाएगी |
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाए जाने पर लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
  • और लोन राशि आपके अकाउंट में कुछ ही समय सीमा के अंदर मिल जाएगी |

ऑफलाइन अप्लाई

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी ब्रांच में जाएं |
  2. साथ में आवश्यक दस्तावेज लेकर जाएं |
  3. मैनेजर से बात करें पर्सनल लोन के बारे में |
  4. और वे जांच करेंगे जानकारी सत्यापित करने के बाद |
  5. लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
  6. लोन राशि आपको कैश के रूप में नगद या आपके बैंक का अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है |

लोन कस्टमर केयर नंबर

  1. टोलफ्रीनंबर: आप बैंक ऑफ बड़ौदा को 1800 258 44 55 और 1800 102 44 55 पर कॉल कर सकते हैं
  2. ब्रांचविज़िट: आप अपने सवालों का जवाब पाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की नज़दीकी शाखा में जा सकते हैं।

Faq

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए सिविल को कितना होना चाहिए ?

अगर आपका सिविल इसको 700 से ऊपर है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा

बैंक ऑफ बड़ौदा से कोविड-19 पर्सनल लोन के लिए कितनी लोन राशि मिल सकता है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर कोविड-19 पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसमें न्यूनतम लोन राशि 25000 से लेकर के अधिकतम लोन राशि 5 लाख तक मिल सकता है |

वर्तमान समय में बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर ब्याज दर कितना है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ब्याज दर 10% दर सालाना  से शुरुआत है |

Leave a Comment