मुद्रा लोन कैसे मिलेगा (mudra.org.in) PM Mudra Loan kaise le apply 2024

PM Mudra Loan yojana 2024 ई-मुद्रा लोन (mudra.org.in) PM Mudra Loan Kaise Le 2024 क्या आप भी अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं ? किसी तरह का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको पैसे की जरूरत जरूरत है पीएम मुद्रा लोन भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसका उद्देश्य छोटे उद्योगों, व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से, छोटे उद्योगों को बिना किसी संपत्ति गिरवी रखने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

योजना का प्रकार PM e-Mudra Loan
लोन का प्रकार बिज़नेस लोन
अधिकतम लोन राशी 10 लाख
भुगतान अवधि 5 साल
ब्याज दर 10 % से शुरू
Official portalhttps://www.mudra.org.in/
mudra loan overview

आपको बता दें कि सरकार आपकी सहायता के लिए ही एक योजना शुरू की है जिसका नाम है कि PM MUDRA LOAN SCHEME इसमें आपको 10 लाख तक का LOAN मिल जायेगा इस article को पढने के बाद आपको पूरी जानकारी हो जाएगी |

mudra loan kaise le

कई बार यह होता है कि हम लोग कोई काम सोचते हैं ,जैसे व्यापार चालू करना है या कोई भी दुकानदारी या फिर business जिसमें पैसों की जरूरत हो और पैसे ना होने की वजह से हम वो काम नहीं कर पाते हैं |

तो सरकार इन सभी परेशानियों को देखते हुए नई नई योजनाएं लाती रहती है उनके लिए जो इस तरह के कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या छोटे व्यापार शुरू करना चाहते हैं |

अब बात आती है कि इन योजनाओं की जानकारी उन्हें नहीं रहती है या कोई बताता ही नहीं है तो आइए हम इस yojana के बारे में जानकारी देते हैं कि आप जल्द से जल्द इस PM MUDRA LOAN e-Mudra Loan Scheme ka लाभ कैसे उठा सकते हैं और 1000000 (10 लाख ) तक का Loan कैसे लेंगे पूरी प्रोसेस इस आर्टिकल में बताई जाएगी-

pm Mudra Loan योजना क्या है ?

Mudra Loan scheme or E-Mudra Loan ( प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना) या पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में इस योजना की  शुरुआत की थी |

केंद्र सरकार के द्वारा इस prdhanmantri Mudra Loan yojana को इसलिए शुरुआत की गई थी ताकि जो लोग देश में स्वरोजगार करना चाहते हैं या जो छोटे व्यापार के जरिए अपना रोजगार बढ़ाना चाहते हैं इसमें उनको आसानी से लोन दिया जा सके | इसमें आपको 3 तरह के लोन मिलेंगे

प्रधानमंत्री e-Mudra loan का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है और इस Scheme  का फायदा ले करके कोई भी छोटा कारोबार शुरू कर सके |

Mudra Loan क्यों चालू किया गया ?

मुद्रा लोन को इसलिए चालू किया गया था ताकि जो लोग अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं उसे आसानी से लोन देकर के बढ़ावा देना और दूसरा छोटे-छोटे जो उद्याम या व्यापारी होते हैं उनके रोजगार को बढ़ावा देना|

जब Mudra Yojana Launch नहीं  हुई थी उससे पहले छोटे छोटे व्यापारियों के लिए लोन लेना काफी मुश्किल होता था |  बैंक में लोन के लिए  औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती थी |

लोन लेने के लिए कई सारी गारंटी देनी पढ़ती थी बैंक को | कई लोग उद्यम शुरू करना चाहते थे ,छोटे व्यापार शुरू करना चाहते थे, लेकिन कई सारे बैंकों ने लोन नहीं देते थे टालमटोल करते थे या कतराते थे तो इस मुद्रा लोन से उन्हें काफी सहूलियत मिल रही है |

E-MUDRA LOAN में कितने तरह के लोन मिलते हैं?

बात करें यदि मुद्रा लोन की तो इसमें 3 तरह के लोन स्वीकार किया जाते हैं | पहला है- शिशु लोन ,दूसरा है –किशोर लोन और तीसरा है- तरुण लोन आइए इसके बारे में थोड़ा सा समझ लेते हैं कि क्या है यह तीन प्रकार का लोन |

1. शिशु लोन– इस लोन में यानी शिशु लोन के तहत उद्यमी व व्यापारी को 50000 तक रुपए कर्ज दिए जाते हैं इसमें प्रोसेसिंग चार्ज जीरो है|

2. किशोर लोन– किशोर लोन कर्ज के तहत इसमें 50,000 ₹1 से लेकर के ₹500000 तक के लोन आसानी से मिल जाते हैं |

3. तरुण लोन – इस लोन में यानी तरुण लोन में ₹500000 से लेकर के ₹1000000 तक के लोन इस में आसानी से मिल जाते हैं |

Loan कैसे लेते हैं ?

कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो और वह अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता हो | व्यवसाय छोटा हो या बड़ा हो या आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता हों |

उसमें यदि पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना स्कीम के तहत ₹1000000 के लिए लोन ले सकता हैं और एक बात इस लोन को चुकाने की अवधि सरकार द्वारा 5 साल के लिए बढ़ा दी गई है |

Mudra Loan Lene Ke Process

दोस्तों, मुद्रा लोन लेने के प्रोसेस के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि मुद्रा लोन के अंतर्गत आप ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह लोन आप अपने किसी बिजनेस की शुरुआत या फिर आप अपने बिजनेस को एक अच्छे लेवल पर ले जाने के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे कि मुद्रा लोन के माध्यम से बिना किसी गारंटी के लोन प्राप्त कर सकते हैं और आप काफी साधारण तरीके का इस्तेमाल करके Mudra Loan के माध्यम से अपने आवश्यकता अनुसार Loan प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए अब हम आपको Mudra Loan से लोन कैसे लें? के बारे में जानकारी देते हैं।

#1. Official Website पर जाए

सर्वप्रथम आपको Mudra Loan के Official Website पर चलें जाना है। यदि आप चाहें, तो डायरेक्ट इस लिंक https://www.mudra.org.in/ के माध्यम से Mudra Loan के Official Website पर Visit कर सकते हैं।

#2. UdaymiMitra पर क्लिक करें

Mudra Loan के Official Website पर जाने के पश्चात थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाएं, फिर आपको एक Quick Links का ऑप्शन मिलेगा, तो उसमें आपको एक UdaymiMitra का ऑप्शन मिलेगा, तो उस पर क्लिक करें। आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से काफी आसानी से समझ सकते हैं।

#3. Mudra Loan पर क्लिक करें

UdaymiMitra के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चलें जाएंगे, तो आप उसमें आपको एक शुरुआत में ही Mudra Loan का ऑप्शन मिलेगा, आप नीचे दिए हुए फोटो के द्वारा समझ सकते हैं, तो उसमे आपको एक Apply Loan का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

#4. Registration करें

Apply Loan के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सबसे ऊपर New Registration का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको अपने लोन प्राप्त करने के अनुसार New Entrepreneur, Existing Entrepreneur, Self Employed Professional में से एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।

इसके बाद आपको नीचे Name Application, Email ID, Mobile Number दर्ज करके नीचे दिखाई दे रहे, Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

#5. OTP दर्ज़ करें

Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा दर्ज किए हुए Mobile Number पर OTP हो जाएगा, तो आप उस OTP को दर्ज करें, इसके बाद आपको verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इससे Registration की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

#6. From Fill करें

Registration की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको Registration successfully दिखाई देगा और साथ में आपको Ok का भी ऑप्शन मिलेगा, तो आप OK के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको नीचे बताए हुए जरूरी डिटेल दर्ज करना है।

Personal Details

  • Email ID
  • Gender
  • Category of application
  • Gender
  • State
  • District
  • City/town
  • Residence Pin Code
  • Residence type
  • Minority status
  • Mobile number

Professional Details

  • Education qualification
  • Job experience status
  • Present employed status
  • How long?
  • Present gross annual income
  • Have You Identified Projects For Your Business
  • Nature of identified business
  • Area
  • Others

उपरोक्त सभी जानकारी को सही से और ध्यान पूर्वक भरकर submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#7. Apply Now पर क्लिक करें

उपरोक्त सभी जानकारी को दर्ज करके submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने welcome to udyamit portal का मैसेज मिल जाएगा और साथ में आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Get Started क्लिक करके आगे बढ़े और इसके बाद आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

#8. Loan राशि का चयन करें

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे और प्रत्येक ऑप्शन में अलग-अलग लोन प्राप्त होंगे, तो आप अपने आवश्यकता अनुसार कितनी धनराशि का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उस वाले ऑप्शन में आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

#9. Business Information दर्ज करें

ऊपर की सारी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आप जिस बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं उस बिजनेस से संबंधित आपको अपने सारी डिटेल दर्ज करनी पड़ेगी। सामान्य रूप से आपको Enterprise Name, Address, Business Activities जैसे अन्य डिटेल दर्ज कर देना हैं और फिर आपको Next के Option पर क्लिक कर देना है।

#10. Other Information दर्ज करें

Business Information दर्ज कर देने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको Other Information का ऑप्शन मिलेगा, तो Other Information पहुंचे हुए सभी डिटेल को सावधानी पूर्वक भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#11. Attach document

Other Information दर्ज कर देने के पश्चात आप फिर से एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमे आपको कुछ Documents Upload करना है, तो जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करना आप उन डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें और फिर आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#12. Declaration

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात आपके सामने सबसे लास्ट में एक Declaration का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसमें आपको कुछ पढ़ने के लिए इंफॉर्मेशन मिलेगा तो आप उन सभी इनफॉरमेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर आपको I Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको Submit Detail के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#13. Thankyou for Applying

Submit Detail के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Mudra Loan से लोन लेने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएंगे और फिर आपको Thank You for Applying का एक संदेश मिलेगा और साथ में आपको आपके Mobile Number और Email Id के लोन से संबंधित सभी सूचनाएं मिल जाएंगे।

इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें, तो Mudra Loan की वेबसाइट पर पुनः वापस आकर अपने Loan का status check कर सकते है, तो इस प्रकार से आप Mudra Loan के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Mudra Loan के लिए कैसे अप्लाई करें ?

यहाँ जाएँ :- sbi बैंक में मुद्रा लोन online apply करें

अगर आप मुद्रा योजना यानी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आप लोन लेना चाहते हैं तो आप जिस भी बैंक से लेना चाहते है या ये स्कीम सरकारी या प्राइवेट दोनों बैंकों में यह स्कीम उपलब्ध है |

जिस भी बैंक से Mudra loan Apply online  चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बैंक की शाखा ने खुद जाकर के आवेदन देना पड़ेगा या मैनेजर से आपको जानकारी लेनी पड़ेगी और आप वहां पर बताएंगे कि आप खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं या अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं |

तो आपके जितनी भी मालिकाना हक के जमीन है किराए का या जितने समान है ,काम से जुड़ी, सारी जानकारी आधार पर सारे डॉक्यूमेंट वहां पर उपलब्ध कराने होंगे और बैंक का जो ब्रांच मैनेजर होगा |

वह आपकी कामकाज के बारे में जानकारी लेगा और वह आपके काम की हिसाब से यानी काम के प्रकृति के हिसाब से ही उस पर लोन यानि मुद्रा लोन  मंजूर करेगा इसके लिए वह आपसे रिपोर्ट बनवाने के लिए भी कर सकता है यानी की  प्रोजेक्ट रिपोर्ट |

Mudra Loan के लिए कौन कौन डॉक्यूमेंट लगेगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए |

  • पहचान पत्र( जो भी आपके पास पहचान पत्र वाले डॉक्यूमेंट उपलब्ध हो )
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजनेस प्रमाण पत्र
  • बिजनेस पते का प्रमाण पत्र

Mudra Loan पर ब्याज दर क्या होगा ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुद्रा लोन की जो interest रेट है वह अलग-अलग बैंको के पॉलिसी के अनुसार अलग-अलग है | इसमें सरकारी या प्राइवेट दोनों बैंक शामिल है  | जो बैंक मुद्रा लोन देते है वे interest rate को अपने नियम के अनुसार वसूलते हैं  |

सामान्यता for example  के लिए STATE BANK of india  का interest rate 10% परसेंट सालाना है ,जबकि आम तौर पर सभी बैंक का GENERAL AVERAGE  12 फ़ीसदी यानि 12% YEARLY  है |

MUDRA loan किस व्यापार के लिए मिलेगा?

मुद्रा लोन छोटे व्यापार या उधम शुरू करना चाहते हैं या आप अपना को दुकान खोलना या अपने ब्यापार को आगे बढ़ना चाहते है उन्हें 10 लाख तक लोन मिल सकता है . आइये जाने की किस कैटेगरी के ब्यापर में मुद्रा लोन का लाभ ले सकते है –

  • सेल्फ-प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधितव्यवसाय
  • विक्रेता (फल और सब्जियां)

PM Mudra Loan Kaise Le कौन कौन bank दे रहे है ?

मुद्रा लोन प्रदान करने वाले बैंको का निचे list cheak करें –

Note:- जब भी आप मुद्रा लोन लेने जाये तो कोशिश ये करे की जिस बैंक में आपका account हो यानि जिसमे आपका खाता खुला हो उसी बैंक से ये pm मुद्रा लोन ले .इससे आपका लोन जल्दी हो approved हो जायेगा क्योकि आप पहले से उनके coustomer हैं |

S.N.Bank name
1.Allahabad Bank
2.Andhra Bank
3.Axis Bank
4.Bank of Baroda (BOB)
5.Bank of India (BOI)
6.Bank of maharasthra
7.Cenara Bank
8.central Bank of India (CBI)
9.Corporations Bank
11.Federal Bank
10.HDFC Bank
12.ICICI Bank
13.IDBI Bank
14.Indian Bank
15.indian oversees Bank
16.Jammu & Kashmir Bank
17.Karnatka Bank
18.Kotak Mahindra Bank
19.Oriental Bank of Commerce
20Punjab & Sind Bank
PM Mudra Loan Kaise Le

Mudra loan apply करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

Faq

मुद्रा लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

सामान्य रूप से देखा गया है कि बड़े-बड़े और प्रमुख बैंक जैसे एचडीएफसी आईसीआईसीआई एसबीआई बैंक कोटक महिंद्रा बैंक इत्यादि से मुद्रा लोन अप्लाई करते हैं तो 8 से 10 दिन के अंतर्गत आपका मुद्रा लोन पास हो जाता है. यदि आप पर इस योजना के सभी शर्तों और नियमों का पालन करते हैं और आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको तेज गति से लोन मिलेगा.

मुद्रा लोन में कौन-कौन से कागज लगते हैं?

मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट लगेंगे
दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
अच्छे से भरा हुआ मुद्रा लोन का फॉर्म
केवाईसी के लिए – आधार कार्ड / पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ बिजली बिल इत्यादि
जाति प्रमाण , पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पहले से संचालि बिजनेस का पता और विवरण. इसके अलावा अन्य डिमांड की गई दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक दे रही है?

बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत लोन प्रदान करने वाली बैंकों में प्राइवेट बैंक सरकारी बैंक और लोन फाइनेंस बैंकिंग संस्थाएं शामिल है जो कि इस प्रकार हैं –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इत्यादि, इसमें अधिक प्रचलन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक है.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में महिलाओं के लिए क्या छूट है?

बता दें कि अगर महिलाएं मुद्रा लोन लेते हैं तो तो उनके लिए कॉलेटरल फ्री लोन मिलेगा इसके अलावे मंजूर की गई राशि पर बहुत ही कम या 0 प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा इसके अलावा उनके लिए भी योग्यताएं और शर्तें वही हैं जो अन्य उद्यमियों के लिए है. इस स्कीम में आपको 10 लाख तक की राशि मिलेगी बिजनेस करने के लिए जिसकी भुगतान आप 5 साल के अंदर कर सकते हैं.

मैं अपना एक स्टार्टअप खोलना चाहता हूं या अपना एक बिजनेस खोलना चाहता हूं क्या मुझे मुद्रा लोन मिल सकता है?

जी बिल्कुल मुद्रा लोन उन्हीं लोगों के लिए स्टार्ट किया गया है जो या तो पहले से बिजनेसमैन है या नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप नजदीकी अपने प्रमुख बैंकों में शामिल जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में चले जाएं और अपने बिजनेस के बारे में और जरूरी दस्तावेज के साथ संपर्क करें.