₹10000 से ₹30000 तक सैलरी वालों के लिए लोन 10000 Hajar se lekr 30000 Hajar ke salary par loan

4.8/5 - (18 votes)

10000 Hajar se lekr 30000 Hajar ke salary par loan 2024 अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ₹10000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी वालों को लोन कितना मिलेगा? तो हम आपको बता दे की ₹2,40,000 से लेकर ₹7,20,000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है और यदि आपका Cibil Score, Job Experience जैसे अन्य चीज बेहतर हो, तो इससे भी अधिक धनराशि का लोन काफी आसानी से मिल सकता है।

सामान्य रूप से हम सभी को पता है कि Loan प्राप्त करने के लिए Credit Score, Age, Salary, Job, Job Experience जैसे अन्य चीजें मान्यने रखता है, लेकिन खासतौर से यदि आप यह जनाना चाहते हैं कि ₹10000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी वालों को लोन कितना मिलेगा? या मिल सकता है? तो इसके लिए आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रह सकते हैं।

₹10000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी वालों को लोन कितना मिलेगा?

सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी दे दे कि किसी भी व्यक्ति को लोन उसकी मासिक वेतन के 24 गुना मिलता है, ताकि वह व्यक्ति अपने लोन की EMI को काफी आसानी से चुका सके, लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि इसके लिए न केवल आपकी सैलरी ही निर्भर करती है, बल्कि आपके Age, Credit Score, Job Experience भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

वैसे, हम आपको बता दें कि आज के वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे Bank, Finance Company और Loan App है, जो काफ़ी आसानी से कम Salary पर भी लोन प्रोवाइड कर देती है, जिससे आप अपनी फाइनेंशियल समस्याओं को दूर कर सके, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि किस Finance Company, Bank या Loan App के माध्यम कितना Loan प्राप्त हो सकता है?

तो नीचे निम्न प्रकार से बढ़ते हुए सैलरी के अनुसार ₹10000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी वालों व्यक्ति को कितना लोन मिल सकता है? की जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

₹10000 से ₹30000 तक की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा

जैसा की सामान्य रूप से हमने आपके ऊपर या बताया है कि किसी भी व्यक्ति को उसके मासिक वेतन के 24 गुना लोन दिया जाता है। इस अनुसार नीचे निम्न प्रकार से एक तालिका प्रस्तुत की गई है जिसमें आपको यह बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा की ₹10000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है।

Salary Amount Loan Amount
₹10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?₹2,40,000 तक का Loan मिल सकता है।
₹15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?₹3,60,000 तक का Loan मिल सकता है।
₹20000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?₹4,80,000 तक का Loan मिल सकता है।
₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?₹6,00,000 तक का Loan मिल सकता है।
₹30000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?₹7,20,000 तक का Loan मिल सकता है।

Loan App से कितना लोन मिलेगा

आज के वर्तमान समय के मार्केट में ऐसे बहुत सारे लोन ऐप आ चुके हैं, जो अच्छे खासे लोन प्रोवाइड कर देते हैं, तो नीचे निम्न प्रकार से कुछ ऐसे लोन ऐप के बारे में बताया गया है, जिनके माध्यम से आपको ₹10000 से ₹30000 की सैलरी पर लोन प्राप्त हो सकता है।

Loan AppLoan AmountInterest RateProcessing Fees
Kredit Bee₹1,000 to ₹4,00,0000% to 29.95% P.A.2.5%
Moneyview₹5,000 to ₹10,00,00016% – 39% P.A.2% – 8%
StashFin₹5,00,000 तक11.99% P.A.0% – 2%
True Balance1,000 to ₹ 1,00,0002.4% Per Month6%
Fibe₹5,000 – ₹5 lacs24% P.A.2% + GST
Lazy Pay₹10,00018%₹200
mPocket₹500 to ₹30,0000% – 4%₹200
Nira App₹5,000 to  ₹1,00,00024% – 36%2% – 7%
Bajaj Finserv₹30,000 to ₹40 Lakh12% – 34%₹500 to ₹2000

Bank से कितना लोन मिलेगा

जैसा कि अभी आपके ऊपर कुछ ऐसे अप के बारे में बताया गया है जिसके माध्यम से आपको ₹10000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी पर अच्छा खासा लोन प्राप्त हो, तो ऐसे ही नीचे कुछ बैंकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी जिनके माध्यम से आपको अच्छा खासा लोन की धनराशि प्राप्त हो सके।

BankLoan AmountInterest RateProcessing FeesMinimum Salary/Month
State Bank of India₹25,000 से ₹20 lakh11% – 14% P.A.1.5% + GST₹30,000
Bank of Baroda₹1 Lakh से ₹20 Lakh10.50% – 12.50% P.A.₹1,000 to ₹10,000₹20,000
HDFC Bank₹50000 से ₹40 Lakh10.50% – 21%₹4999 + GST₹25,000
ICICI Bank₹25,000 से ₹50 Lakh10.50% – 16%2.5% + GST₹30,000
IDBI Bank₹25000 से ₹5 Lakh9.50% – 14%1% +GST₹15,000

Leave a Comment