aadhar card se loan kaise le : 1 lakh Tak ka loan Aadhar Card se le
Table of Contents
आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है?
आज के समय में पैसा इतना महत्वपूर्ण हो चुका है की इसके बिना आप एक स्टेप नहीं बढ़ सकते हैं जिंदगी में हर जगह पैसे की महत्पूर्ण भूमिका है इस प्रकार अगर आपको अर्जेंट पैसे की जरूरत है तो आज के डिजिटल यूग में कई online लोन प्रदान करने वाली app उपलब्ध है आपको कम समय में instant personal लोन approved करती है वो भी मिनिमम कागजात के साथ जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड पर आइये जानते है किन स्टेप को फॉलो करें ताकि online लोन आसानी से प्राप्त हो जाएँ .
जरुर पढ़ें :- ये लोन संस्था तुरंत लोन दे रही है ये है प्रक्रिया
अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो उसमें कई दिन निकल जाएंगे डॉक्यूमेंटेशन और अन्य कार्य में और आपका लोन approve होने में भी दिक्कत आती है .
जरुर पढ़ें :- मात्र 1 मिनट में ही इस संस्था से लोन apply हो रहा है ऐसे करें
तो दोस्तों आज का समय डिजिटल हो चुका है अगर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन चाहिए तो 5 से 10 मिनट में आपको लोन मिल जाएगा आधार कार्ड से |
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है | ऐसा online लोन ऐप बताने वाला हूं जिसमें सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड के हेल्प से आप 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं और आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं |
तो फिर देर किस बात की दूसरे के सामने झोली क्यों फैलाना है | आपको ऑनलाइन डिजिटल रूप से loan मिल ही जा रहा है कहीं जाने की जरूरत नहीं है | डॉक्यूमेंटेशन का झंझट नहीं है तो फिर क्यों ना फायदा उठाया जाए |
Aadhar Card se लोन कैसे लें ?
दोस्तों आधार कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण आईडेंटिटी कार्ड बन चुका है आप कोई भी आज के समय में काम करेंगे सब जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है और इसका फायदा यह है कि कोई भी काम बहुत ही जल्दी हो जाता है |
जरुर पढ़ें :-कम ब्याज पर एक्सिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं ?
⭕️आपको बता दें की आधार कार्ड से डायरेक्ट लोन नहीं मिलता है यह एक आईडेंटिटी कार्ड है जिसके हेल्प से ऑनलाइन बहुत सारे पर्सनल लोन एप या लोन संस्थाए या कोई भी बैंक शामिल है जो तुरंत लोन प्रोवाइड करते हैं |
Aadhar Card Se Loan Le Ka Process
दोस्तों, आज के वर्तमान समय में आपको आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेने के लिए बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक बहुत ही बेहतरीन ऐप Branch Personal Cash Loan App के माध्यम से लोन लेने के प्रोसेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं
इस ऐप के माध्यम से आपको लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी आप काफी आसानी से कुछ समय के अंदर आधार कार्ड से लोन लेकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, तो अब ज्यादा देर न करते हुए आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि आधार कार्ड से लोन कैसे लें?
लेकिन Branch Personal Cash Loan App की सहायता से आधार कार्ड से लोन कैसे लें? के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि सबसे पहले आप इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से Download करें। इसके बाद आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
#1. Branch App Open करें
Google Play Store के माध्यम से Branch App Download करने के पश्चात आपको यह Branch App Open करना है, तो सबसे पहले आप इस ऐप को ओपन करें। आप नीचे दिए गए फोटो के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं।
#2. Language Select करें
Branch App Open करने के पश्चात आपको नीचे दिखाए हुए फोटो की तरह Interface दिखाई देगा, जिसमें आपको Language Select करना रहेगा, तो आप अपने अनुसार दिए हुए Language में से कोई Language Select कर लें और Continue के Option पर क्लिक करें। वैसे, पहले से ही इसमें आपको English Language Select रहेगा।
#3. Register पर क्लिक करें।
Language Select करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको सबसे नीचे Register का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है। इसके बाद फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको I’m New To Branch के ऑप्शन पर क्लिक करना है। वैसे, आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से बहुत आसानी से समझ जाएंगे।
#4. Mobile Number दर्ज करें
I’m New To Branch के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको Register With Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको Mobile Number दर्ज करने का ऑप्शन मिल जाएगा,
तो आप अपना Mobile Number दर्ज करें, जिसके बाद आपको एक 4 अंको OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज़ करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, इससेे आपका Mobile Number Verify हो जाएगा।
#5. Profile Set करें
OTP दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Profile Set करना है जिसमें आपको नीचे दिए हुए क्रमानुसार personal detail दर्ज करना है, तो आप उन्हें दर्ज करके Save के Option पर क्लिक करें।
- Full Name
- Date of Birth
- Pan Card Number
- Gender
- Street Address
- City
- Pin Code
- State
- Email Address
#6. Loan Apply पर जाए
Profile Set करके Save करने के पश्चात आपको Back आकर Home Page पर चलें जाना है, वहा पर आपको Loan Apply करने का ऑप्शन मिल जाएगा, तो आप उस पर क्लिक करें। आप नीचे दिए फोटो के माध्यम से समझे।
#7. Loan Application भरें
जब Loan Apply के ऑप्शन पर चले जाएंगे, तब आपको Start Your Loan Application का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको वहां पर Installed App, Contacts, SMS, Location को Allow कर देना है, तो आप Allow Access के ऑप्शन पर क्लिक करके Allow कर दें।
#8. Identity Card Upload करें
Allow कर देने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सबसे पहले आपको Identity Card Select कर लेना है, तो आप कोई भी Aadhar Card/Voter ID Card में से कोई एक सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन Select किए हुए Identity Card के अनुसार आपको Identity Card का Photo Upload कर देना है। इसके बाद आपको अपनी एक Selfi Photo लेकर उसे भी अपलोड कर देना है, तो आप Identity Card तथा अपना Selfi Photo Upload करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#9. Bank Detail दर्ज़ करें
ऊपर के स्टेप फॉलो करने के पश्चात, अब आपको अपने Bank Detail की जानकारी देनी होगी, तो आप उस Bank Detail की जानकारी दीजिए, जिस बैंक में आप Loan Amount लेना है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Bank Name और फिर Bank Account Number दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#10. Loan Amount देखकर आगे बढ़े
Bank Detail दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको स्टिकर दिखाई देगा और उस पर आपको कट का निशान भी दिखाई देगा, तो आप उस कट के निशान पर क्लिक करें, तो आपके सिविल स्कोर के आपका Loan Issues होगा, तो आप Loan Amount Check करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#11. Loan Term Select करें
जब आप Loan Amount देखकर Continue ऑप्शन पर क्लिक करें। Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Select Loan Term का ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपने अनुसार Loan Term Select कर ले और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसमें आपको कितना Interest देना है, उसकी जानकारी प्राप्त होगी।
#12. Loan प्राप्त करें
Loan Term Select करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपका Loan Amount आपके Bank Account में पहुंच जाएगा, तो इस प्रकार से आप आधार कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे आधार कार्ड के हेल्प से बिजी मनी एप्प से तुरंत 5 मिनट में इंस्टेंट पर्सनल लोन 100000 तक का लोन कैसे लेंगे
Aadhar Card से क्या वाकई में लोन मिलता है ?
जैसा कि आपको पता है आधार कार्ड एक आईडेंटिटी कार्ड है | आधार कार्ड आपको डायरेक्ट लोन नहीं देता है |बल्कि कई सारे ऐप हैं या बहुत सारी कंपनी या बैंक इसके हेल्प से आपकी पहचान जल्द से जल्द प्रमाणित करके आधार कार्ड से लोन जल्दी से जल्दी अप्रूव कर देते हैं | सिर्फ इसी डॉक्यूमेंट के हेल्प से |
Aadhar Card पर instant personal loan कैसे लें
दोस्तों आधार कार्ड से बहुत ही जल्दी पर्सनल लोन देने वाला ऐप का नाम है
Digi money instant personal loan app | यह ऐप पांच से 10 मिनट के अंदर में एक लाख तक का लोन बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देता है |
जरुर पढ़ें :-Tata कम्पनी से सस्ता में तुरंत लोन apply हो रहा है चेक करें
Digi money instant personal लोन app
दोस्तों आपको बता दें कि बिजी मनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है जोकि NBFC और RBI के रेगुलेशन के अनुसार प्रमाणित है
- इस ऐप का प्ले स्टोर पर 50,000 से अधिक डाउनलोड है |
- यह ऐप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है |
Digi money loan apps से कितना लोन मिल सकता हैं?
Digi money instant personal loan apps से अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो 10,000 से लेकर 100000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन आप लें सकते हैँ |
पढ़ें :-सरकारी बैंक Bank of Baroda से लोन apply करने का तरीका जानें ?
Digi money loan भुगतान अवधि क्या होगा?
DG money loan app से आप पर्सनल लोन लेते हैं तो लोन लेने के बाद रीपेमेंट टाइम पीरियड मिनिमम 3 month से लेकर मैक्सिमम 12 month तक मिलता हैँ | aadhar card se loan kaise le
डीजी मनी एप से लोन लेने की योग्यता
Digi money instant personal loan app eligibility criteria
अगर आप बिजी मनी से लोन लेना चाहते हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि यह आप –
इसे पढ़ें:-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?
1. भारतीय नागरिक होना चाहिए
2. सैलरीड इंडिविजुअल person हो
3. आपका एज 25 साल से ऊपर होना चाहिए
4. आपका कम से कम मंथली सैलरी 10,000 होना चाहिए
Digi money loan app interest rate क्या है
डीजी मनी लोन एप इंटरेस्ट रेट अभी जो वर्तमान में चल रहा है वह 10 %परसेंट से लेकर 24% परसेंट per anum होगा लोन इंटरेस्ट यह आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करेगा aadhar card se loan kaise le
इसे पढ़ें:-सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है ?
Digi money instant personal loan app फीचर्स
• Fast personal loan approval
•Completely digitalized
• Instant approval and disbursements, 24/7
• Affordable interest rates
• User friendly एक्सपीरियंस
•Lowest processing fee
•बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है |
• Available customer 24/7
Digi money loan app processing charge कितना होगा?
अगर हम बात करें डीजी मनी लोन एप से पर्सनल लोन लेने के बाद उस पर प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगेगा
Processing charge =1000+GST
For example
???? आइए हम एग्जांपल के द्वारा समझते हैं
इसे पढ़ें:-नीरा लोन App से लोन कैसे लें ?
✅️ अगर आप लोन अमाउंट ₹10000 लिए हैं आपका इंटरेस्ट रेट 10 परसेंट चलाना है और loan repayment टाइम 3 महीना के लिए hai तो
तो आपका इंटरेस्ट होगा =167 रूपये
और आपको टोटल लोन अमाउंट पर करना होगा कंपनी को-
10167 रूपये
✅️ जब आप लोन लेते हैं तो उस पर प्रोसेसिंग चार्ज 1000 प्लस जीएसटी होता है
✅️ तो आपको टोटल loan मिलेगा
10000-1000(processing charge)
=9000 रूपये
✅️और मासिक EMI होगा =3389 रूपये
Digi Money instant personal loan App apply ऑनलाइन
1. Download Digi money instant personal loan app
2. आपको इस ऐप पर रजिस्टर करना होगा ओटीपी के द्वारा
3. आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा
4. लोन लेने के लिए अमाउंट डालना होगा
5. Loan agreements sign in होगा
6.Complete your KYC
7.Provide your employment details
8.Choose loan EMI and amount
9.Loan approved
8.Loan amount transfer in your bank account
✅️Completed
Aadhar Card loan app Digi money से लोन लेने पर डॉक्यूमेंट क्या लगेगा?
1. Aadhar card
2. Provide your employment details
3. Mobile number
इसे पढ़ें:-पीएनबी से कार लोन कैसे लें
Digi Money instant personal loan app customer care number
डीजी मनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप कस्टमर केयर का नंबर दिया जा रहा है जिस पर आप किसी भी शिकायत के लिए बात कर सके किसी भी प्रॉब्लम है समस्या हो उसका समाधान इस नंबर पर आप आ सकते हैं
Reach us at info@digimoneyfinance.com or contact us 18005728428 for any of your queries.
Digi money loan app headquarter
डीजी मनी लोन एप का हेड क्वार्टर चेन्नई में है और ज्यादा जानकारी नीचे दिया गया है
DigiMoney Availability: Chennai, Bangalore, Hyderabad, Coimbatore, Mysore, Trichy, Salem, Hosur. We are coming soon in other cities of India.
Registered Office address:
4th floor, Salzburg Square,
107, Harrington Road,
Faq
आधार कार्ड से लोन कैसे प्राप्त करें तुरंत?
अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो online लोन प्रदान करने वाली app जैसे – mpocket loan app, navi loan app, cashbean and digimoney जैसे कई app उपलब्ध है जिनसे आप डिजिटल रूप से लोन apply कर सकतें हैं .
आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?
आज के time में online लोन app या NBFC approved संस्थाओ से 50 हजार का लोन आसानी से apply कर सकते है .अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें – तत्काल में 50000 का लोन कैसे लें?-Pan कार्ड और आधार कार्ड से
गरीबों को लोन कैसे मिल सकता है?
सरकार गरीब मजदूरों के लिए बिशेष स्कीम चला रखी है जिसमे आप कम ब्याज पर ब्यापार या पर्सनल कामो के लिए मुद्रा लोन या श्रमिक कार्ड के जरिये लोन apply कर सकते है प्रोसेस जानने के लिए पढ़ें :-(1 घंटे में) SBI से e-mudra लोन कैसे लें-2023
conclusion ????दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने बताया कि आप आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं
दोस्तों एक बात का आप हमेशा ध्यान रखिए जब भी आप कहीं से पर्सनल लोन ले या किसी भी तरह का लोन ले लोन अमाउंट उतना ही चुने जितना आप बाद में चुका दें अन्यथा बाद में फिर परेशानी का सामना करना पड़ जाता है इसलिए आपको हमेशा जागरूक ग्राहक जैसा निर्णय लें |
एक और बात दोस्तों मार्केट में बहुत सारी फेक ऐप कंपनी और बहुत सारी बैंक जो कि फेक होती हैं वह लोन देने के लिए ऑफर देते रहते हैं उन सब से बच के रहिए |
पढ़ते रहिए देश का नंबर वन फाइनेंसियल एडवाइस ब्लॉग इन हिंदी
Www.loanvalue.in
Aadhar Card se लोन कैसे लें