बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे लें? Bank of Baroda gold Loan in hindi

5/5 - (1 vote)

Bank of Baroda Gold Loan कैसे लें ? बैंक ऑफ़ बड़ौदा से Gold Loan कैसे मिलेगा?

Bank of Baroda se gold loan kaise le:– आप Gold लोन लेने की सोच रहे है ? तो आप सही जगह पर आ गए हैं और आप बैंक ऑफ बड़ौदा से आपको गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो यह बैंक Gold Loan बहुत ही कम Rate of interest पर provide कर रहा है | Bank of Baroda के Gold loan scheme and Complete Process जानेंगे और कैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा से गोल्ड लोन ले सकते हैं ?

Bank of Baroda गोल्ड लोन SCHEME के बारे में

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय हो चुका है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा से गोल्ड लोन लेते हैं तो इसके कुछ बेनिफिट भी है |

जैसे कम समय में लोन मिल जाता है ब्याज दर भी कम होता है और यह बैंक सोने के सिक्के जो कि 50 ग्राम तक(valid) और गोल्ड पर लोन देता है लोन लेने के बाद आपका ज्वेलरी या गोल्ड एक लॉकर में सुरक्षित रूप से बंद कर दिया जाता है | कुल मिलाकर इसमें सुरक्षा और सिक्योरिटी बहुत अधिक है |

लोन के प्रकार

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन का स्कीम दो तरह के ग्राहकों को प्रोवाइड करता है पहला है एग्री गोल्ड लोन और दूसरा है रिटेल गोल्ड लोन अब हम लोग जानते हैं कि एग्री गोल्ड लोन किसके लिए दिया जाएगा और रिटेल गोल्ड लोन किस के लिए प्रोवाइड किया जाएगा इससे पहले आप जान ले कि ग्राहक जो भी लोन ले रहे हो वह स्थानीय निवासी होने चाहिए |

✅बैंक ऑफ बड़ौदा एग्री गोल्ड लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा एग्री गोल्ड लोन को यानि एग्रीकल्चर से जुड़े हुए और उससे जुड़ी हुई निवेश गतिविधियों में जो लोग शामिल हैं उनके लिए यह बैंक शॉर्ट टर्म के लिए लोन जारी करता है तो आप नीचे लिस्ट देख सकते हैं कि कौन-कौन इस कैटेगरी में व्यापार और काम आते हैं जिस पर यह एग्री लोन दिया जाता है |

  • कृषि
  • माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज
  • एक्सपोर्ट क्रेडिट
  • वोकेशनल कोर्स समेत एजुकेशन लोन
  • आवास
  • स्कूल, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं, स्वच्छता सुविधाओं जैसी गतिविधियों के लिए सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर
  • सौर ऊर्जा आधारित बिजली जनरेटर
  • बायोमास आधारित बिजली जनरेटर,
  • पवन चक्कियों जैसे उद्देश्यों के लिए रिन्यूएबल एनर्जी

✅बैंक ऑफ बड़ौदा रिटेल गोल्ड लोन

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा रिटेल गोल्ड लोन स्कीम के तहत गोल्ड लोन उन्हीं व्यक्तियों को प्रोवाइड करता है जो नौकरी पर ऐसा व्यक्ति हो जॉइंट उधारकर्होता या व्यापारी को गोल्ड लोन या ओवरड्राफ्ट लोन की सुविधा प्रोवाइड करता है |

Bank of Baroda से Gold Lone apply कैसे करें

बैंक ऑफ बड़ौदा से गोल्ड लोन लेने का सबसे आसान विकल्प उपलब्ध है | जिसमें आवेदक अपने घर पर आराम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं  | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ चरण को ध्यान रखें जो नीचे दिए गए हैं-

  • सबसे पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे |
  • वहां पर जाने के बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा
  • उस पर आपको अपनी पूरी डिटेल्स के साथ जरूरी जानकारी भर देनी होगी |
  • इसके बाद उसको सबमिट कर दीजिए |
  • इसके बाद आपकी सेवा के लिए उधर से अधिकारी फोन करके या प्रबंधक आपको फोन पर मार्गदर्शन करेंगे
  • और सुझाव देंगे कि कैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा से गोल्ड लोन ले सकते हैं |
  • इसके बाद अपने सारे डाक्यूमेंट्स और सोने के आभूषण के साथ सारे दस्तावेज लेकर के आप को बैंक जाना होगा |
  • जब सब कुछ बैंक में वेरीफाई हो जाएगा तो एक घंटा के अंदर में आपको लोन मिल जाता है |

बहुत ही आसान प्रोसेस है बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन लेने का |

अगर आप गोल्ड लोन बैंक ऑफ बड़ौदा से लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर आप डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं और जानकारी ले सकते है |

Bank of Baroda Gold Loan Apply By Missed Call – 8467001144.

Bank of Baroda Gold Loan की विशेषता

[su_table]

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन interest rate  7.0% प्रतिवर्ष
प्रति ग्राम बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन Loan rate दर प्रति ग्राम ₹ 5,121 है
बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन प्रोसेसिंग शुल्क प्रिंसिपल ऋण राशि का 1%
बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन प्रीपेमेंट चार्ज 2%+GST(3 महीने के भीतर), 0 (3 महीने के बाद)
बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन चुकौती कार्यकाल 36 Month
बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन पुनर्भुगतान योजना बुलेट भुगतान योजना, ओवरड्राफ्ट योजना

[/su_table]

ब्याज दर 2024

बैंक ऑफ़ बरोदा gold लोन पर interest rate अन्य बैंक के मुकाबले सस्ता है | जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ बरोदा gold लोन पर 11% वार्षिक से शुरू होता है और maximum ये 24% तक जाता है ये जो gold लोन का rate ऑफ़ interest है ये इस पर निर्भर करता है की आपने gold लोन पर कितना कर्ज लिया है और कितने समय के लिए लिया है |

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बैंक कुछ मामलो में ब्याज दरो के साथ कुछ processing चार्ज भी जोड़ता है |

जब भी आप बैंक ऑफ़ बरोदा से gold लोन लेने के लिए जा रहे हो तो मैनेजेर से इस बारे में अच्छे से जानकारी जरुर ले ले | ये चार्ज है –

  • processing charge -1% of Loan amount +GST charge
  • Gold Valuation charge

Gold Loan के लिए पात्रता

यदि आप बैंक ऑफ़ बरोदा से gold लोने लेने जा रहे है तो इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है –

  • जिस gold पर आप लोन लेने जा रहे है उस gold पर मालिकाना हक़ आपका होना चाहिए या आपके परिवार के सदस्यों का ही होना चाहिये |
  • भारत का निवासी होना चाहिए |
  • व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 years होनी चाहिए और maximum 70 years है |
  • gold पर लोन लेने का minimum amount 18000 और maximum लोन amount 1 करोड़ तक मिल सकता हैं
  • सोने की शुद्धता कम से कम 18 कैरेट का होना चाहिए |
  • gold लोन लेते समय अगर आपके पास सोने का कॉइन है तो आप 50 ग्राम तक के सिक्के पर ही लोन ले सकते हैं

प्रोसेसिंग शुल्क

बैंक ऑफ़ बरोदा से gold लोन लेते है तो उसपर processing charge अगर आपका लोन amount 250000 तक है तो उसपर कोई charge नहीं है |
और यदि लोन का amount 2.5 लाख से उपर होता है तो उसपर processing charge Loan amount का 1% तथा साथ में GST लगेगा |

इसके अलावे जिस gold पर आपने लोन लिया है उसका gold valuation charge भी लगेगा ये जानकारी आप बैंक कर्मचारी पूछ लें |

Bank of Baroda के Gold loan पर सुविधा

बैंक ऑफ़ बरोदा गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए कुछ facilities provide करता है जो है –

  • Demand Loan
  • Over draft Loan
  • EMI Loan (Term options)

भुगतान की अवधि

gold लोन की अवधी जो coustomer , Demand Loan या Over draft Loan का facilities चुनते है उनके लिए अवधि 12 month की होगी और जो ग्राहक EMI आप्शन चुनते है उनके लिए टाइम बढकर 36 month की हो जाती है |

Gold Loan के लिए कागजात

जब आप gold लेने के लिए जा रहे हो तो जरुरी document for gold loan के लिए साथ रखे –

  • 1.अपने पहचान के लिए इनमे से कोई भी एक document अपने साथ ले जाये आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल का राशिद
  • income प्रूफ document
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Application फॉर्म
  • किसानो के लिए कृषि प्रमाण पत्र

Gold Loan return policy क्या है

आप अपनी आय के अनुसार लोन का मूल व् ब्याज मासिक, त्रिमासिक व् वार्षिक किसी भी प्रकार से जमा कर सकते हैं |

लेकिन लोन की अवधि ओवर ड्राफ्ट and डिमांड लोन में 12 माह से अधिक नहीं बड़ाई जाएगी अर्थात बैंक गोल्ड लोन रीपेमेंट 12 माह में ही करना होगा |

टर्म लोन (EMI) option वाले लोन की अवधि 36 माह तक हो सकती हैं लेकिन आपको हर माह EMI देय करना पड़ेगा |

गोल्ड लोन क्लोज्ड कैसे होगा

बैंक ऑफ़ बरोदा का gold लोन का account बंद करवाना चाहते है तो आपने जिस gold के बदले gold लोन बैंक से लिया है उसके emi के साथ मूल राशी टाइम से लौटा देते है तब आपका gold आसानी से वापस मिल जाता है |

Bank of Baroda Gold Loan on coin or biscuits policy

  1. यदि आपके पास gold coin है तो rbi के नियमानुसार कोई भी बैंक 50 ग्राम से अधिक gold coin पर gold लोन नहीं दे सकता है |
  2. वही अब बात करे gold बिस्कुट की तो इसपर बैंक ऑफ़ बरोदा gold लोन provide नहीं करता हैं ये बाते जरुर ध्यान में रखना होगा |

Gold Lone apply online आवेदन कैसे करें

आप बैंक ऑफ़ बरोदा से gold लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप 2 ओर 3 तरीको से gold loan apply online कर सकते है –

  • बैंक ऑफ़ बरोदा gold loan apply here – official website of bank of baroda apply gold Loan
  • आप gold लोन के लिए apply करना चाहते है तो मिस्ड कॉल करके भी apply कर सकते है |
  • gold loan call number -Bank of Baroda Gold Loan Apply By Missed Call – 8467001144.

Bank of Baroda Gold Lone customers care number

Bank of Baroda Gold Loan Apply By Missed Call – 8467001144.

Leave a Comment