#5 Loan App Without Cibil Score लोन देने वाले ऐप

3/5 - (3 votes)

Loan App Without Cibil Score लोन लेने के लिए सबसे आवश्यक घटकों में से एक सिबिल स्कोर (Cibil score) भी है। बैंक या Loan App से भी लोन लेते समय आपका सिबिल स्कोर जांचा जाता है। 

Instant Loan App Without Cibil Score
Instant Loan App Without Cibil Score

सिबिल स्कोर के अनुसार ही आवेदक की लोन राशि और उस पर लगने वाली ब्याज दरें निर्धारित की जाती हैं। जो लोग पहली बार लोन लेते हैं उनका Cibil Score जीरो होता है। लोन लेने के बाद जब वे आपकी EMI समय से भर देते हैं, तो यह उनके सिबिल स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है।

वे सभी उम्मीदवार जो Loan App से लोन लेना चाहते हैं, और पहली बार लोन ले रहे हैं, उन्हें Instant Loan App Without Cibil Score के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ताकि वे बिना सिबिल स्कोर (Loan on zero cibil score) लोन प्राप्त कर सकें।

बिना सिबिल स्कोर के लोन देने वाले ऐप

Loan Tap 

लोन राशि : अधिकतम 1 लाख रुपए तक

Loan Tap की ब्याज दरें : सालाना 18 प्रतिशत से शुरू 

प्रोसेसिंग शुल्क : 2 प्रतिशत 

भुगतान अवधि : 3 महीने से 36 महीने तक

Flex salary

लोन राशि : 5 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक

Flex salary की ब्याज दरें : सालाना 18 प्रतिशत से शुरू 

प्रोसेसिंग शुल्क : 300 रुपए से 750 रुपए + अन्य शुल्क

भुगतान अवधि : 10 महीने से 36 महीने तक

Money tap

लोन राशि : 3 हजार रुपए से 5 लाख रुपए

Money Tap की ब्याज दरें : मासिक 1.08 प्रतिशत से शुरू

प्रोसेसिंग शुल्क : 2 प्रतिशत + GST

भुगतान अवधि : 2 महीने से 36 महीने तक

CASHe ;Loan App Without Cibil Score

लोन राशि : 1 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक

CASHe की ब्याज दरें : वार्षिक 30.42 प्रतिशत 

प्रोसेसिंग शुल्क : 2 प्रतिशत

भुगतान अवधि : 3 महीने से 12 महीने तक

Buddy Loan

लोन राशि : 10 हजार से लेकर 15 लाख रुपए तक

Buddy Loan की ब्याज दरें : वार्षिक 11.99 प्रतिशत से शुरू

प्रोसेसिंग शुल्क : 2 प्रतिशत + अन्य शुल्क

भुगतान अवधि : 6 महीने से 5 साल तक

बिना सिबिल स्कोर (Cibil score) के लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 या 21 वर्ष से अधिक और 55 या 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक नौकरीपेशा या स्वनियोजित या व्यवसायी होना चाहिए।
  • अगर स्टूडेंट ये लोन ले रहे हैं, तो उनके पास आय का स्त्रोत होना चाहिए ताकि वे लोन की किश्त समय से चुका सकें।
  • सभी नौकरीपेशा, गैर नौकरीपेशा, गृहिणी, स्टूडेंट्स लोन ऐप के जरिए लोन ले सकते हैं।
नोट  लोन ऐप के अनुसार आयु सीमा कम या ज्यादा हो सकती है। कई लोन ऐप 18 वर्ष से ऊपर के आवेदकों को लोन दे देते हैं तो कई लोन ऐप ने लोन लेने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की है। इसके अलावा लोन लेने से पहले लोन ऐप के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही लोन ले लिए आवेदन करें।

लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड व पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट खाता
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर आपस में लिंक होने चाहिए
  • सेल्फी या फोटो

बिना सिबिल स्कोर (Cibil score) के लोन लेने सम्बंधित बातें

  • लोन लेने के लिए आप ऊपर बताए गए (Flex salary, Money tap, CASHe, Buddy Loan आदि) Loan App को अपने फोन के गुगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको ऐप को ओपन कर अपने फोन नंबर के जरिए इसमें sign in करना है। कई ऐप आपको भाषा चुनाव करने का भी ऑप्शन देते हैं।
  • जिसमें आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा को चुन सकते हैं।
  • Loan App आपको कुछ Terms and conditions बताता है जिसे पढ़कर आपको I Agree पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, पैन कार्ड नंबर आदि जानकारी भरनी होती है।
  • इसके बाद आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स भरनी होती है। ऐप आपसे कुछ परमिशन्स मांगता हैं,आपको इसे allow करना होता है।
  • अब आपको लोन राशि का चुनाव कर अगली स्टेप में अपनी KYC कंप्लीट करनी होती है।
  • इसके लिए आपको आधार कार्ड की जानकारी भरनी होती है। KYC के कंप्लीट होते ही आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है।
  • इसके कुछ समय बाद ही लोन की राशि आपको आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी। जिसका भुगतान आप EMI के माध्यम से कर सकते हैं।

Cibil Score क्यों खराब होता है

सिबिल स्कोर के खराब होने का मुख्य कारण लोन की किश्त समय से न चुकाना है। इसके अलावा एक ही समय पर कई लोन लेना एवम किसी भी EMI समय से न चुकाना या एक लोन समय से चुकाना जबकि अन्य लोन की किश्त का भुगतान समय से न करने से भी सिबिल स्कोर खराब होता है।

इसके अलावा अगर आप कोई प्रोडक्ट या गाड़ी एवं टीवी फ्रिज जैसी अन्य वस्तुएं या संसाधन फाइनेंस करवाते हैं, एवम इनकी EMI का भुगतान समय से नहीं करते हैं, तो यह भी आपके Cibil score को प्रभावित करता है।

सिबिल स्कोर (Cibil score) कैसे बढ़ाएं

  • लोन राशि का भुगतान समय से करें।
  • एक ही समय पर एक से अधिक लोन न लें।
  • लोन की EMI के साथ अगर अन्य शुल्क लगते हैं, तो इसका भी ध्यान रखें।
  • लोन अवधि के खत्म होते ही EMI के साथ सभी लगने वाले अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर देवें। 

सिबिल स्कोर (Cibil Score) के फायदे

  • सिबिल स्कोर अच्छा होने पर आपको आसानी से किसी भी बैंक या Loan App से लोन मिल जाता है।
  • सिबिल स्कोर अच्छा होने पर आपसे अधिक ब्याज दर नहीं वसूली जाती है।
  • जिन लोगों का सिबिल स्कोर अच्छा होता है, उन्हें बैंक और लोन संस्थान द्वारा कई आकर्षक ऑफर भी मिलते हैं।
  • बेहतर सिबिल स्कोर के साथ आप भविष्य में कोई भी वस्तु आसानी से फाइनेंस करवा सकते हैं।

FAQs

मैं अपना सिबिल स्कोर कैसे जान सकता हूं?

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप www.cibil.com वेबसाइट पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

सिबिल स्कोर खराब होने पर कौन सी बैंक लोन देती है?

सिबिल स्कोर खराब होने पर NFBC लोन देती है। लेकिन यह बैंक के मुकाबले अधिक ब्याज वसूलती है।

बिना सिबिल स्कोर के लोन के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?

Kredit Bee, Flex Salary, Money View जैसे ऐप जीरो सिबिल स्कोर पर लोन देते है।

सिबिल स्कोर क्या है?

सिबिल स्कोर एक संख्या है, जो आपके क्रेडिट योग्यता को दर्शाती है। यह 300 से 900 के बीच की संख्या होती है। लोन लेने के लिए अधिकतर 650 से अधिक या 750 सिबिल स्कोर मांगा जाता है।

Leave a Comment