Top 10 Loan App in India अर्जेंट में लोन

3.2/5 - (4 votes)

भारत में ऐसे कई सारे लोन ऐप हैं जिसने इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है। हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा लोन ऐप लेकर आए हैं, जो लोन लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकते हैं।

आईए जानते हैं, सबसे 10 सर्वश्रेष्ठ लोन ऐप (10 Best Loan Apps in India के बारे में। जिनसे आप लोन ले सकते हैं।

भारत में लोन देने वाले ऐप 2024

Loan AppLoan AmountInterest RateTenure 
Smart coin4 हजार से 1 लाख रुपए0 से 30 प्रतिशत तक2 माह से 12 माह तक
Money Tap1 हजार से 5 लाख रुपए 13 से 36 प्रतिशत तक3 माह से 36 माह तक
Dhani App1 हजार से 15 लाख रुपए सालाना 13.99 प्रतिशत तक 3 माह से 36 माह तक
Paysense 5 हजार से 5 लाख रुपए16 से 36 प्रतिशत तक 3 माह से 6 माह तक
PayMe Indiaअधिकतम 2 लाख रुपए तकसालाना 18 प्रतिशत तक3 माह से 24 माह तक
Cashbean 1500 से 60 हजार रुपएअधिकतम 36 प्रतिशत तक3 माह से 6 माह तक
Fullertonअधिकतम 25 लाख रुपए11.99 प्रतिशत से शुरूअधिकतम 5 वर्ष तक
Flex salary 5 हजार से 2 लाख रुपए तकसालाना 18 प्रतिशत10 माह से 36 माह तक
CASHe1 हजार से 4 लाख रुपए तक2.25 प्रतिशतप्रतिमाह  2 माह से 1 वर्ष तक

Fullerton Personal Loan 

Fullerton एक NFBC (Non-banking Finance Company) है, जो की RBI द्वारा रजिस्टर्ड है। Fullerton द्वारा आप आप अधिकतम 30 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। 

लोन की राशि नौकरीपेशा के लिए अधिकतम 25 लाख रुपएगैर-नौकरीपेशा के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए 
फुलर्टन की ब्याज दरें 11.99 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 0 से 6 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि5 वर्ष के लिए

Fullerton से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड 

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • नौकरीपेशा आवेदकों की मासिक आय 20 हजार होनी चाहिए। (मुम्बई/दिल्ली के आवेदकों के लिए 25000 होनी चाहिए)
  • गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए प्रोफेशन/ इंडस्ट्री के आधार पर टैक्स डिडक्शन के बाद न्यूनतम वार्षिक लाभ
  • कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • जिस कंपनी में काम कर रहे हैं वहां कंपनी/ संस्थान में 6 महीने का अनुभव होना चाहिए
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए

Fullerton से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ (गैस/बिजली बिल), ड्राइविंग लाइसेंस
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • नौकरीपेशा आवेदकों के लिए 
  • (आईटीआर/फॉर्म 16 एवम
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप)
  • गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज
  • पिछले 2 सालों का आईटीआर
  • आवेदक का बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट
  • पिछले 2 सालों की इनकम कम्प्यूटेशन
  • बिज़नेस प्रूफ (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन)
  • आईटी असेसमेंट या क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
  • आईटीआर में बताई गई आय के लिए इनकम टैक्स चालान या टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए) या फॉर्म 26एएस
नोट: किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच कर लें। Loanvalue.in पर केवल लोन संबंधी जानकारी शेयर की जाती हैं हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार का लोन स्वयं की जिम्मेदारी पर लेंवे किसी भी प्रकार की अन्वांछित घटना की स्थिति में हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Fullerton से लोन कैसे लें

फुलर्टन से लोन लेने के लिए आधिकारिक https://www.fullertonindia.com या लोन ऐप द्वारा लोन लिया जा सकता है। हम आपको वेबसाइट द्वारा लोन लेने की विधि बता रहे हैं, जो बहुत ही आसान है।

  • Fullerton से लोन लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.fullertonindia.com पर जाना है।
  • इसके बाद एक होमपेज ओपन होगा। यहां आपको Personal Loan Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा। जिसमें आपको Salaried या Self-Employed में से किसी एक ऑप्शन को चुनना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना है।
  • Otp दर्ज करने के बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि आप जहां काम करते हैं, वह की डिटेल्स आदि भरना है।
  • डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई करने होते हैं।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको पर्सनल लोन प्रदान दिया जाता है। 
  • अगर आप फुलर्टन से लोन लेते समय किसी समस्या का सामना करते हैं, तो आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Fullerton Customer Care Number

फुलर्टन लोन लेने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने अथवा शिकायत एवं संबंधित समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए फुलर्टन कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Fullerton Customer Care Number: 18001036001

Fullerton Email ID: namaste@fullertonindia.com

संपर्क करने का समय : सोमवार से लेकर शनिवार तक सभी सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर एवं हर महीने के चौथे शनिवार को छोड़कर किसी भी दिन सुबह 9:00 बजे से शाम की 7:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment